दिल्ली की दीवाली ये दिलवालों की दीवाली

जल रहे दिए है आज मोहल्ले में सबको बधाई
चाँद जैसी दिलवाली को लेके दीवाली है आई

देखो जरा देखो ये मस्त  पोरगी आली रे आली
दिल्ली की दीवाली है ये दिलवालो की दीवाली




चमक चमक चमक रही इसके माथे की बिंदिया
दमक  दमक  दमक रहा  आज  सारा ये इंडिया
बड़ी मस्त कुड़ी है ये  लड़की बिल्कुल पटाखड़ी
पटाखे की धूम धाम सा लेकर आई ए फुलझड़ी
दिल है धड़क रहा मेरा इसने  जान है निकाली
दिल्ली की दीवाली है ये दिलवालो की दीवाली




खन खन कर इसके हाथो का ऐ कँगना खनके
खुशबू से इसके सारी अब  फ़िज़ा भी है महके
छत पे आये  जब भी दिल मेरा कसके ये धड़के
देखके हुस्न तेरा खुदा कसम दिल मेरा ये बहके
जगमग रोशनी सी है इसके हा गालों की लाली
दिल्ली की दीवाली है ये दिलवालो की दीवाली



जल रहे दिए है आज मोहल्ले में सबको बधाई
चाँद जैसी दिलवाली को लेके दीवाली है आई

देखो जरा देखो ये मस्त  पोरगी आली रे आली
दिल्ली की दीवाली है ये दिलवालो की दीवाली

Comments

Popular Posts