Posts

Showing posts from July, 2019

कारगिल विजय

मणिमय प्रभंजन

देश के गृहमंत्री जब सरेआम बोलते है कि "हमने किसानों के कर्ज माफ नहीं किये , हमने सिर्फ बिजनेसमैन लोगो के कर्ज माफ किया है " तो फिर किसानों के कर्जमाफी पर न कुछ बोलने को रह जाता है न कुछ सुनने को रह जाता है। हालांकि ये सच है कि किसानों की कर्जमाफी उनकी दुर्दशा में कोई खास सुधार नही कर सकती, और न ही ये देश की अर्थव्यवस्था के लिए सही है। लेकिन किसानों को की जगह बड़े बड़े घरानों को कर्ज देना और फिर एनपीए के नाम पर कर्ज माफी करना देश की अर्थव्यवस्था में कौन सा चार चांद लगा देगा , ये जवाब हर कोई जानना चाहता है ??? समस्या है तो उन लोगो से जो अपने दोस्तों को ढेर सारा कर्ज दिलवा कर विदेश भगवा देते है।

उम्मीद