जंगलराज और तालिबानी सोच

#YogikaJangalraaj

मैं ये पहले भी कह चुका हूं कि जिस देश मे सही गलत का फैसला बिना किसी आधार पर, भावनाओ के अनुरूप, भीड़ या कुछ चुनिंदा लोग खुद करके, आरोपियो को सजा देने लगे, तब समझ जाना चाहिए कि वहाँ का शासक कमजोर और निरंकुश है।

मुन्ना बजरंगी जो था, या उसने जो किया  उसका अंजाम वही था, जो हुआ ।

लेकिन सवाल इस बात पर उठता है कि,  जिस तरीके से या,  जिन लोगों के द्वारा  मुन्ना बजरंगी को मौत दी गई । क्या वह सही है  ?

जितना गलत  मुन्ना बजरंगी की जिंदगी थी।  उसकी मौत का ये तरीका भी उतना ही गलत है,

मैं मुन्ना बजरंगी के गुनाहों की या उसकी सफाई नही दे रहा हु, मुझे समस्या है तो सिर्फ उसके मौत के तरीके से । किसी की सजा का फैसला करने का काम कोर्ट का है , न कि कुछ नेताओं का।

मुन्ना बजरंगी की मौत के बात बीजेपी के एक विधायक का बयान आया है कि " यूपी के सारे अपराधी मुन्ना बजरंगी का हश्र याद रखे"
अब इसे क्या कहा जाय ?? क्या ये मान लिया जाय की इस तरह की हत्यायो में और मोब लीचिंग में बीजेपी के नेताओ का हाथ है ??

इसके पहले भी केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हत्या के आरोपियों को माला पहना कर स्वागत कर चुके है, और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भीड़ के हिंसा के अपराधियो से जेल में मिल के आये है।
तो क्या अब हम ये मान ले कि इस तरह की हत्यारी भीड़ और इस तरह के गुंडों का सरक्षण भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता कर रहे है ?

मुन्ना बजरंगी ने जितने पाप किये , उसकी सजा सिर्फ मौत थी , लेकिन उसे ये  सजा कोर्ट को देनी चाहिए थी , न कि कुछ लुच्चो और मव्वालीयो को देनी चाहिए।

अगर ऐसे ही चलता रहा तो , हर फैसले बंदूक और तलवार की नोक पे होंगे। फिर न तो पुलिस की जरूरत होएगी, न प्रधानमंत्री की न मुख्यमंत्री की।
फिर जिसके पास जितने गुर्गे होंगें वो उतना बड़ा सत्यवादी साबित होगा।

कोर्ट, कानून, विधायक, मंत्री, अधिकारी, पुलिस , संसद , लोकतंत्र , व्यवस्था,  फिर किसी की कोई जरूरत नही रहेगी। सब माफियाराज से डिसाइड होगा।
फिर ये देश व नही बन पाएगा, जिसका सपना सरदार भगत सिंह ने देखा  था।
यह देश वही बन गया है , जो उन्होंने चेताया था की " गोरे साहब चले जायेंगे और भूरे साहब आ जाएंगे।

अगर हम भी सारे फैसले एकतरफा सुनवाई और भीड़ की भड़काऊ भावना के आधार पर करने लगे , अपनी सोच दूसरो पर थोपने लगे तो फिर क्या फर्क रह गया है हममे और तालिबान में ????

Comments

Popular Posts