Posts

Showing posts from 2018

अगर आपको इंसान की मौत से ज्यादा जानवरो की मौत पर गंभीर होने वाले पसंद आ रहे है तो यकीन मानिए आपकी संवेदनाओं की हत्या उस आदमी ने कर दिया है। अगर आपको लीनचिंग की समस्या से देश को अवगत कराने वाले देशद्रोही लगते है तो यकीन मानिए आप लीनचिंग में शामिल हत्यारो के प्रबल समर्थक है। अपनी सोच को जबरजस्ती दूसरो पर थोपने का ट्रेंड चल चुका है। जो हमारी सोच से इत्तेफाख नही रखे उसे देशद्रोही साबित करने का ट्रेंड चल चुका है। जो भाजपा और मोदी जी के गलत नीतियों का विरोध करे उनको , मालवीय जी की सेना के द्वारा गद्दार साबित करने का ट्रेंड चल रहा है।