तस्वीर अभी तेरी मैने आंखो में उतारी है
तस्वीर अभी तेरी मैने आंखो में उतारी है
इस दिल की धड़कन में मैंने याद सवारीं है
कहने को तो दो तरफा,ये इश्क के रिश्ते थे
तूने दिल बस हारा था,मैंने जान भी हारी है
बचके तो कोई तुझसे,जाएगा कहा मुर्शीद
ये आंखे है खंजर तेरी,नजरे भी तो आरी है
हसके तू जिसको देखे,वो मर ही जाता है
ये हुस्न खुदा तेरे जलवों की मार करारी है
इस इश्क में जां मेरी,हर कोई रुसवा हुआ
कल मेरी बारी थी, तो आज तेरी बारी है
Comments
Post a Comment