तेरे नूर के आगे सभी का नूर सादा नजर आता है

तेरे नूर के आगे सभी का  नूर सादा नजर आता है
तेरी मौजूदगी हो तो चांद भी आधा नजर आता है

ये नजरों के  तीर है जनाब, जरा संभल के चलाएं 
हमे इनमे अपने कत्लेआम का इरादा नजर आता है

खुले बाल, नींद से जागी आंखे, अंगड़ाई लेती वो
सच है सादगी में हुस्न सबसे ज्यादा नजर आता है

यूं मुस्कुरा कर अपनी नजरें झुकाना बंद कर दो
झुकी झुकी पलकों से इश्क का वादा नजर आता है

अंधेरे में जिसे मैंने अब तक रास्ता दिखाया इलाही
वही मेरी मशाल बुझाने पर अमादा नजर आता है

ये नई  नई  ताजपोशी  का जश्न  ना  मना  बावरे
तुम्हारा राजा हमे एक मामूली प्यादा नजर आता है




Comments

Popular Posts