Posts

Showing posts from December, 2020

जज्बात

किसान

जरा सोचिए की प्राइवेट व्यापारियों को अनाज खरीदने के लिए एमएसपी की कोई न्यूनतम सीमा ना हो, और उन्हीं अंबानी अदानी टाइप व्यापारियों को अन्न भंडारण की असीमित शक्तियां दे दी जाएं, क्या हाल होगा देश में महंगाई का। मतलब कि किसान से दो रुपये किलो चावल खरीद कर अम्बानी अडानी टाइप लोग असीमित स्टोरेज कानून की वजह से पूरे देश का चावल अपने पास स्टोर कर लेंगे। और जब देश में चावल की कमी होगी तो वही दो रुपये किलो वाला खरीदा हुआ चावल अंबानी अडानी टाइप लोग दो हज़ार रुपये किलो में बेचेंगे जी। हां कुछ ऐसा ही है भारत के "अतिप्रिय" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नया किसान बिल।