एक है जीवन
एक है जीवन, एक है मृत्यु , एक ही तो ये अफसाना है,
कल हमको भी जाना है, कल तुमको भी तो जाना है।
आये जो अब अन्त निकट तो उसको सोच ये गले लगा
एक तू ही तो मेरा अपना है, बाकी तो सब बेगाना है ।
सुबक कर क्यो रोये पगले, ये गम तो सारे पराये है,
कुछ चेहरे निराश सहमे बैठे , कुछ घोर पराजय खाये है।
मत घबरा उन कांटो से, जो तुझ पर चौदिश छाए है,
मुश्किल सफर में कुछ पाठ पढ़ाने, राहो में बिछ आये है,
खाकर ठोकर जब उठ न पाए, गिर कर ही ये माना है
एक दर्द ही तो मेरा अपना है, बाकी तो सब बेगाना है।
मिलती है हर मुश्किल मुझसे, ऐसी अब अपनी यारी है,
जितनी प्यारी जीत नही अब , ये उतनी ज्यादा प्यारी है।
जहा से अब सीख मिले मुझको,ये उसकी एक क्यारी है।
इसकी हर चुनौती पर तो अब बस मेरी ही दावेदारी है।
आगोश में इसकी आग में अब जलना मुझको आना है।
इसकी लपटे तो मेरी अपनी है,बाकी तो सब बेगाना है।
एक है जीवन, एक है मृत्यु , एक ही तो ये अफसाना है,
कल हमको भी जाना है, कल तुमको भी तो जाना है।
आये जो अब अन्त निकट तो उसको सोच ये गले लगा
एक तू ही तो मेरा अपना है, बाकी तो सब बेगाना है ।
Comments
Post a Comment