मोहब्बत से मर जाए

खुदगर्जी  के  इस दौर  में बेशुमार  चाहत से मर जाएं
इश्क इतना  भी न करो की हम मोहब्बत से मर जाए

उनके आने की खबर है,दिल जरा आहिस्ता धड़कना
ऐसा न हो की वो आए, और  हम आहट  से मर जाए

इब्ता ए इश्क का दौर है अभी, इश्क की तरह करना
इतने सजदे न करने लगो की हम इबादत से मर जाए

मेरे मालिक बस इतना ही देना की गैरत बरकरार रहे
रईस इतना न  कर की मेरा जमीर दौलत से मर जाएं

तमाम उम्र गुजारी है मैने गुमनामी के अंधेरे में इलाही
अब मशहूर इतना ना कर दो कि शोहरत से मर जाए

तुम्हारा बस एक नजर भर कर  देखना ही  काफी था
तुमने तो गले लगाया है,कही हम रहमत से न मर जाए





Comments

Popular Posts