Posts

Showing posts from May, 2019

आर्टिकल 370 और धारा 35A के लिए सीधे सीधे पंडित नेहरू को जिम्मेदार बता कर कुछ ख़लीहर लोग अपनी राजनीतिक सफलता के पैड़हरू बने बैठे है। स्वार्थ के ये बटोहिये लोगो को ये यकीन दिलाते है कि कश्मीर की सारी समस्या और 370 के लिए सिर्फ पंडित नेहरू जिम्मेदार है । इन बकैतो ने नेहरू को विलेन और सरदार पटेल को पूरे देश मे विक्टिम बना कर पेश किया है। जबकि नेहरू और पटेल में हीरो और विलेन वाली कोई रेस नही थी और न ही पटेल इतने कमजोर थे वो विक्टिम बन जाएं। 370 और 35A को सरदार पटेल ने मजबूती की साथ लागू करवाया जबकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया था।

जो पत्रकार साल के 365 दिन  दूसरे लोगों से सवाल पूछते हैं। दूसरों लोगों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं । दूसरे लोगों के काम का हिसाब मांगते हैं। साल के किसी एक दिन उन लोगों को भी अपने काम का हिसाब देना पड़ेगा।  उन लोगों को भी साल के एक दिन दूसरे के सवाल का जवाब देना पड़ेगा। अपनी कार्यशैली को समझाना पड़ेगा ।और गलत होने पर सुधार कर सच के साथ आना पड़ेगा ।पत्रकारिता जो हमेशा सबसे सवाल पूछती है, उसको भी एक दिन जवाबदेह होना पड़ेगा।

हम यू ही  "पराक्रमो विजयते" डबल फर्स्ट नही है। लड़ना और जीतना हमारी आदत हैं। हमने गद्दारी नही सीखी। हम गद्दार "खुशवंत सिंह, शादीलाल बत्रा, यशपाल सिंह या वीरभद्र तिवारी " नही है। हम जांबाज योगेंद्र यादव, सिंह राम यादव, अहीर  कंपनी , ब्रिगेडियर राय सिंह यादव है। मैं फिर दोहराना चाहता हु। हम गोबर कंडे बिन कर भैंस चरा कर काम चला लेंगे लेकिन हम अपनी आत्मा और जमीर का सौदा नही करेंगे।जैसा कि हमे कंडे बिनने की सलाह देने वालो ने किया।